

उत्तराखण्ड के भीमताल की एक निजी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटककर अपनी जान दे दी।
भीमताल क्षेत्र की हिल यूनिवर्सिटी में लखनऊ निवासी छात्रा उर्वशी तोमर का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। आनन फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद 18 वर्षीय छात्रा को एम्बुलेंस से भावली के सी.एच.सी.सेंटर लाया गया। डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। उर्वशी निजी विश्वविद्यालय में बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
बुधवार को छात्रा का शव कमरे में लटका मिला। कोतवाल उमेश मालिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना की जांच के लिए तैयारी की जा रही है। उसके रूम को सील कर दिया गया है। उर्वशी बी.सी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।