

Uttarakhand city news : तलसारी गांव में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
पौड़ी। जनपद पौड़ी के तलसारी गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय युवक जितेन्द्र कुमार ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार इस मामले में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, घटना से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।