हल्द्वानीः(बड़ी खबर)-बरेली के रईस अहमद का बना दिया स्थायी निवास, कमीश्नर दीपक रावत ने किया भंडाफोड़

हल्द्वानी। तहसील क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कुमाऊं कमिश्नर डॉ. दीपक रावत ने देर शाम सीएससी सेंटर बनभूलपुरा में छापा मारते हुए दस्तावेज़ लेखक फैजान मिकरानी को फर्जी दस्तावेज़ बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

यह कार्रवाई बरेली निवासी रईस अहमद की उस शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके नाम से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया है।

जांच के दौरान पाया गया कि यह फर्जी प्रमाण पत्र फैजान मिकरानी द्वारा तैयार किया गया था। छापे के दौरान कमिश्नर को कई अन्य व्यक्तियों के नाम से तैयार दस्तावेज़ भी मिले, जिससे फर्जीवाड़े के बड़े नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि दूसरे व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों का दुरुपयोग कर इन फर्जी दस्तावेज़ों को तैयार किया जा रहा था।कमिश्नर ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को मामले की गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें