तीन बच्चों की मां को सोशल मीडिया से 20 साल के छात्र से हुआ प्यार,अपने पति को छोड़ 20 साल के छात्र संग फरार

हल्द्वानी: कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है प्यार नहीं जाती देखा है ना धर्म देखा है ना उम्र की कोई सीमा होती है. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहां एक तीन बच्चों की मां को 20 साल के छात्र से सोशल मीडिया से प्यार हुआ और अपने पति को छोड़कर उत्तर प्रदेश छात्र के घर पहुंच उससे शादी की जिद्द पर अड़ गई.

हल्द्वानी क्षेत्र के एक फौजी की पत्नी करीब एक माह पहले घर से लापता हो गयी थी। हल्द्वानी पुलिस ने उसे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । खास बात यह भी है कि महिला बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र के घर से बरामद की गई है, जो कि उसका सोशल मीडिया के माध्यम से बना मित्र बताया गया है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर शुरू हुए प्रेम-प्रसंग के कारण अपने बच्चों और पति को छोड़कर को घर से चली गई थी पति ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला की लोकेशन यूपी के आजमगढ़ में मिली। दो दिन पहले पुलिस आजमगढ़ पहुंचीवहां महिला बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र के घर पर रह रही थी। पुलिस ने महिला से बातचीत की तो पता चला महिला और छात्र की दोस्ती सोशल मीडिया से हुई और प्रेम-प्रसंग में बदल गई। पुलिस महिला को समझाकर हल्द्वानी लाई और यहां उसकी काउंसलिंग कराई गई। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

महिला को जब पुलिस पकड़ कर हल्द्वानी कोतवाली लाई तो महिला भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही आखिरकार किसी तरह महिला को मना कर उसके परिजनों को हवाले किया है.

सम्बंधित खबरें

हिन्दी English