नैनीताल : बारात में आए व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत धानाचूली में मंगलवार देर शाम एक दुखद घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यहां मना घेर के पास सड़क से 30 मीटर नीचे खाई में एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान ज्योलीकोट निवासी 45 वर्षीय पूरन चंद्र भट्ट के रूप में हुई। पूरन एक विवाह समारोह में शामिल होने धारी ब्लॉक के मटियाल आए थे और बारात के दौरान लापता हो गए थे।

धानाचूली चौकी इंचार्ज एसआई विजय कुमार ने बताया कि पूरन चंद्र भट्ट सोमवार को मटियाल में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बारात के साथ आए थे। वे घेर के मना घेर में रुके थे, लेकिन समारोह के दौरान अचानक लापता हो गए। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उनकी तलाश शुरू की, जिसमें पुलिस भी शामिल हुई। मंगलवार देर शाम स्थानीय लोगों ने मना घेर के पास खाई में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव की शिनाख्त की और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि पूरन चंद्र की मौत खाई में गिरने से हुई है। चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि शव पर किसी तरह की चोट या संदिग्ध निशान नहीं मिले हैं, जो दुर्घटना की ओर इशारा करता है।

 

 

फिलहाल, परिजनों ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत या तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पूरन की अचानक मृत्यु से उनके परिवार में शोक की लहर है। स्थानीय लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित करती है।

Ad

सम्बंधित खबरें