छह किलो गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट
देहरादून पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने चंद्रबनी रोड से पट्टियोवाला की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 6 किलो 796 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत एक लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है.
तस्कर बस्तियों में रह रहे मजदूरों को करता था गांजा सप्लाई
आरोपी की पहचान विपिन कुमार राम पुत्र स्वर्गीय फकीर राम निवासी बिहार के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त गांजे को वह दिल्ली से खरीदकर लाया था, जिसे वह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर मलिन बस्तियों और झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था.
पूर्व में भी चुका है आरोपी जेल
बता दें आरोपी विपिन कुमार पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस की ये कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी.