गढ़वाल और हरिद्वार सीट पर फसा बजापा का पेंच दो दिग्गजों का टिकट कटना तय।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जबकि दो सीटों पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। जहां अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और टिहरी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवारों को रिपीट किया है तो वहीं पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार सीट को लेकर अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जिसके बाद दोनों सीट पर उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों सीटों से सांसदों का टिकट कटना तय हैl

हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक तो गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सिटिंग एमपी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों सीटों से बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने दावेदारी की है। दोनों सीटों पर पेंच फंसने का कारण इस सीट से कई दिग्गज नेताओं की दावेदारी को भी माना जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत दोनों का टिकट कट सकता है। इसके पीछे जहां एक वजह नए और युवा चेहरों को मौका देना मानी जा रही है तो वहीं पिछले कार्यकाल को भी आधार माना जा रहा है। इसके साथ ही जिस तरीके से तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों को रिपीट किया है और दो सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा है उसके बाद टिकट कटने की चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं।

सम्बंधित खबरें