

हल्द्वानी: महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। SDM और नगर आयुक्त के नेतृत्व में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण फतेहपुर-काठघरिया मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से किया गया।
इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे ने किया। निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
देशी अवैध शराब के 21 पाउच
21 पैकेट कंट्री मेड शराब
15 बोतल अंग्रेजी शराब
घटना स्थल पर मौके पर बुलाए गए आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट द्वारा पूरी अवैध सामग्री को ज़ब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
