मौसम विभाग में नैनीताल जनपद के अंदर 3 दिन का रेड अलर्ट जारी किया है इसके बाद प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर आ गया है आज काठगोदाम क्षेत्र के कालसिया नाले के पास वाले क्षेत्र का एसडीएम परितोष वर्मा ने निरीक्षण किया इस दौरान काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा भी मौजूद रहे, एसडीएम ने बताया यहां पर 66 परिवार है जो खतरे में रह रहे है पिछले वर्ष कलसिया नाले में भारी बारिश के चलते रहने वाले 66 मकानों को काफी नुकसान हुआ था, इसके बाद से लगातार खतरा बना हुआ है एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा नाले के दोनों साइड चैनेलाइज का काम किया गया था जो ठीक तरीके से किया गया है एहतियात के तौर पर सभी 66 परिवारों को नोटिस दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वह मकान खाली कर दें क्योंकि कभी भी बरसात हो सकती है जिससे नुकसान होने की आशंका है वहीं उन्होंने बताया पास में ही नगर पालिका इंटर कॉलेज है जहां पर आपदा प्रभावित लोगों को रहने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह बरसात तेज होने पर अपने घरों को छोड़कर नगर पालिका इंटर कॉलेज में जा सकते हैं।
सम्बंधित खबरें
सरकारी नौकरी (उत्तराखंड) टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कॉर्पोरेशन में स्नातकों के लिए बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन।।
January 14, 2025
बागेश्वर में खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट सख्त, 124 मशीनें सीज, 160 खनन पट्टे धारकों को नोटिस जारी
January 11, 2025
वकीलों ने जजी कोर्ट के सामने मुखानी रोड को मिलने वाले आम रास्ते में लगाये गये लोहे के गॉर्डरों को लेकर आक्रोश जताया।
January 11, 2025