ब्राजील में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज के अनुसार शुक्रवार को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं।
दुर्घटनास्थल के समीप मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो के समीप 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान क्रैश हो गया। हादसे में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक रिहायशी क्षेत्र में आग लगने और विमान के हिस्से से धुआं निकलने की फुटेज दिखाई है। ग्लोबोन्यूज पर फुटेज में एक विमान को तेजी से नीचे की ओर गिरते हुए दिखाया गया। वीडियो में विमान पेड़ों वाले क्षेत्रों में गिरता हुआ नजर आया। इसके बाद धुएं का गुबार उठा। दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और वहां मौजूद लोगों से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने को कहा।