अल्मोड़ा- हल्द्वानी राजमार्ग में क्वारब पुल के पास रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर यातायात को लेकर जरूरी अपडेट है। क्वारब पुल के पास खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में इस मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात में आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिसमें दिनांक 17-02-2025 तक इस मार्ग पर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक बंद‌ रहेगा मार्ग

 

बार-बार गिर रहे मलबे की वजह से राजमार्ग का 20 से 30 मीटर का हिस्सा नदी की ओर टूट गया है। केवल 2 से 3 मीटर ही सड़क शेष रह गई है। शनिवार को अल्मोड़ा जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। ऐसे में 17 फरवरी तक मार्ग को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। रात के समय केवल आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस, क्रेन आदि वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

 

Ad

सम्बंधित खबरें