अल्मोड़ा। प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा प्रदीप कुमार धौलाखंडी के निर्देशन में वन क्षेत्र जागेश्वर वन विभाग की टीम ने लीसा से भरे हुये 90 टीन बरामद किये। विभागीय कर्मी यह पता करने में लगे है कि यह लीसा किसका था। डीएफओ धौलाखंडी के निर्देशन में वन कर्मियों ने तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा हैं। इसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर केवलानंद पाण्डे के नेतृत्व में वन कर्मियों ने पेटशाल-बमनस्वाल-गुरड़ाबांज मोटर मार्ग पर भेटा के पास सड़क के किनारे रखे लीसा से भरे 90 टिन बरामद किये। इन टिन में शिनाख्त नंबर नहीं पड़ा था। वन कर्मियों ने लीसा जब्त कर लीसा डिपो पनुवानौला में जमा करा दिया। साथ ही अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि जांच के दौरान सामने आने पर अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। लीसा पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा लक्ष्मण सिंह, वन आरक्षी कुंदन सिंह बगडवाल, मनोज कुमार शामिल थे।