अल्मोड़ा: घर में घुस बुजुर्ग से की मारपीट, चेक पर जबरन कराएं साइन, 95 हजार रुपये और सोने की अंगूठी लेकर फरार हुआ अभियुक्त

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक सिल्मानी मनीआगर निवासी गोविंद राम ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें बताया है कि उन्होंने गांव में भवन निर्माण कराया था। निर्माण कार्य में महिपाल नामक व्यक्ति को मुंशी रखा था। काम पूरा होने के बाद महिपाल की मजदूरी का भुगतान कर दिया गया था, लेकिन महिपाल आए दिन गाली गलौज और धमकी देता रहा। दो जून को महिपाल ने घर में घुसा और एक लाख रुपये के चेक पर दस्तखत ले लिए। 17 जून को फिर से उनके साथ मारपीट की और घर से 95 हजार रुपये और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया।

बुजुर्ग ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।जिसके बाद बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रहीं हैं।

सम्बंधित खबरें