दिनांक 24/04/2024 को देघाट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना देघाट में दी गयी थी। जिस पर पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका व आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु की गई ।
गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास कर दिनांक 24/04/2024 को मोहान बैरियर के पास से नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ाकर, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर, अपहर्ता से बाद पूछताछ पंजीकृत अभियोग धारा 366/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार युवक का नाम- सूरज सिंह मनराल उम्र 22 वर्ष पुत्र मदन सिंह मनराल निवासी ग्राम उदयपुर, देघाट जनपद अल्मोड़ा
पुलिस टीम-
1- अपर उ0नि0 श्री गंगा प्रसाद
2- म0कानि0 सुश्री किरन रानी
3- रिक्रूट कानि0 श्री जीवन सिंह राणा