अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 15.11.2024 को कुल 143 यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 67,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
चालानी कार्यवाही के शीर्षक
• बिना हैलमेट- 04
• ओवर लोडिंग- 02
• ओवर स्पीड – 05
• बिना डीएल- 03
• बिना सीट बैल्ट- 09
• अन्य यातायात नियमों के उल्लघंन में- 120