अल्मोड़ा: लांच हुई आँचल बाल मिठाई, बताया शुद्ध व पोष्टिक, किया आह्वान आंचल की बाल मिठाई के साथ मनाएं दीपावली का त्योहार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मंगलवार को दुग्ध संघ कार्यालय में आँचल बाल मिठाई को दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने लान्च किया।

इस संबंध में प्रभारी जीएम दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने जानकारी दी। इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आंचल का हर प्रोडक्ट शुद्ध व पोष्टिक है। साथ ही उन्होने आह्वान किया कि इस दिवाली लोग आंचल की बाल मिठाई के साथ इस शुभ त्यौहार को मनायें।

उन्होने बताया कि आंचल बाल मिठाई / चाॅकलेट की दर मु० 200 प्रति 500 किग्रा है। कहा कि आंचल की बाल मिठाई शुद्ध खोये से निर्मित है तथा इसमें कोई भी मिलावट नही है। आंचल मिठाई सस्था के मिल्क बार (शिखर होटल के पास), ऑचल के मिल्क एटीएम वैन, ऑचल के मिल्क एजैंट के माध्यम से आम लोगों तक उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर सहायक निदेशक डेरी लीलाधर सागर, प्रभारी वित्त देवेन्द्र वर्मा, सुरेश बेलवाल, प्रभारी प्रशासन कमला बिष्ट, प्रभारी विपणन पिताम्बर दत्त, प्रभारी दुग्घशाला राजेन्द्र काण्डपाल प्रभारी अभियंत्रण शिव शंकर बौरा, प्रभारी स्टोर शेर सिंह, राजेन्द्र लटवाल, प्रेम सिह, पुष्पा तिवाडी आदि उपस्थित रहें।

सम्बंधित खबरें