अल्मोड़ा:अराजक तत्वों ने नगर में अलग-अलग जगहों पर खूब मचाई हिंसा, लोगो में दहशत अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली में फिर से प्रश्नोत्तर के बदलाव किए गए हैं! बता दें कि बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने नगर में अलग-अलग जगहों पर खूब हिंसा मचाई, इन अराजक तत्वों ने कई लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित लोगों का कहना है कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे कुछ लोग 7-8 के झुंड में नगर में घूम रहे थे और लोगों से जबरदस्ती मारपीट कर रहे थे। इस घटना को लेकर पूरे शहर में लोग भड़के हुए हैं। गुस्साए लोगों ने एटीएस में आकर अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने नगर के मुख्य बाजार में मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश की और कई स्थानों पर लोगों के गालौज के साथ मारपीट की और कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है। इन अराजक तत्वों द्वारा जिन अलग-अलग स्थानों पर हमले की घटना को अंजाम दिया गया, उन स्थानों के लोगों ने 4 से 5 लोगों के खिलाफ अलग-अलग लोगों द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोगों का कहना है कि यह लोग लंबे समय से गलत धंधों में भी लिप्त हैं, इन्हें कहीं न कहीं किसी का संरक्षण मिल रहा है, जिसके सहारे ये आए दिन अपराध मचाते हैं, लोगों ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।उधर लोगों का कहना है कि नगर में पुलिस व्यवस्था चौपट होने लगी है जिस तरह से पहले पुलिस रात में गस्ट करती थी इस समय पुलिस नगर में कहीं भी गस्ट करती हुई दिखाई नहीं देती है केवल होमगार्ड के झुकने को छोड़ दिया जा रहा है लोगों ने मांग की नगरी में पूर्व की तरह पुलिस लगाई जाए। और ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।इधर पुलिस ने अलग-अलग लोगों की दी गई सजा पर पीड़ित लोगों का मेडिकल कराकर चार से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जो मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें