

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले के आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए है।
तैनाती के आदेश जारीजिसमें आदेश मिलते ही तत्काल नए कार्यक्षेत्र में तैनाती लेने के निर्देश दिए हैं। सूची जारी हुई है।
♐♐एसआई जसविंदर सिंह को चौखुटिया थाने से हटाकर दन्या का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
♐♐दन्या थानाध्यक्ष विजय नेगी को धौलछीना थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
♐♐धौलछीना थाने के एसओ रहे सुशील कुमार को भतरौंजखान थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
♐♐भतरौंजखान के ललित मोहन जोशी को सल्ट थाने का एसओ की जिम्मेदारी दी है।
♐♐सल्ट के अजेंद्र प्रसाद को अल्मोड़ा कोतवाली में एसएसआई की जिम्मेदारी सौंपी है।
♐♐ कोतवाली में एसएसआई रहे सतीश चंद्र कापड़ी को चौखुटिया थाने का प्रभार सौंपा गया है।
♐♐ एसआई प्रमोद पाठक को एसएसपी के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी है।
♐♐एसआई सोनू बाफिला को महिला थाने से सोमेश्वर थाना अटैच किया गया है।
