अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, चौमूधार की कक्षा 9 की छात्रा बबीता परिहार को मंगलवार का दिन हमेशा याद रहेगा। बबीता को रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट का पद एक दिन के लिए संभालने का अवसर मिला। यह सम्मान उन्हें 14 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में दिया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद की ओर से किया गया था। ताड़ीखेत ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। बबीता की इस उपलब्धि की चारों ओर सराहना हो रही है। लोगों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी और सकारात्मक पहल बताया।
जब बबीता ने एक दिन के लिए एसडीएम का पदभार संभाला, तो बधाई देने और सम्मानित करने वालों का तांता लग गया। उन्होंने न केवल प्रशासनिक कार्यों को बारीकी से समझा, बल्कि जनता की समस्याएं भी सुनीं। मजखाली से आए लोगों ने आधार कार्ड संबंधित समस्याओं को रखा, जबकि अन्य ने अलाव जलाने की अपील की। जीआईसी चौमूधार में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति की मांग भी उठी। बबीता ने इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
बबीता को इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी के सभी प्रोटोकॉल दिए गए, जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ा। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने कहा, “यह पहल बच्चों को प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इससे बच्चों को यह अनुभव होगा कि प्रशासनिक क्षेत्र में किस प्रकार काम किया जाता है। बबीता की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और स्कूल का मान बढ़ाया, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया। शिक्षा और प्रशासन के संगम से जुड़ी यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेगी।