अल्मोड़ा:- जिले में मलबे और जल भराव के कारण बंद हुई 12 सड़के

अल्मोड़ा। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जल भराव और मलबे से 12 सड़के बंद हो गई है जिसके कारण 80 से अधिक गांव अलग-अलग पड़ गए हैं।

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और जगह-जगह सड़कों व रास्तों पर जल भराव के कारण लोग काफी परेशान है बता दे पहाड़ी से मालवा गिरने के कारण 12 सड़कों पर आवाजाही प्रतिबंधित हो गई है जिससे 80 गांवो के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और चौखुटिया के चांदी खेत में कालीगाड़ नाला उफान पर आने से भारी मात्रा में मलबा भी लोगों के घरों में पहुंच गया। नाले का बहाव मुख्य बाजार की तरफ होने के कारण यहां पर 8 से अधिक दुकानों में मलवा घुस गया। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के साथ रानीखेत ,द्वाराहाट, चौखुटिया ,सोमेश्वर आदि क्षेत्रों में बीते बुधवार की सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी रहा। इसके साथ ही 12 सड़के बंद होने से 80 गांवों की आबादी भी प्रभावित हुई।

सम्बंधित खबरें