

जनवरी 2024- पैरा ओलंपिक कमेटी आफ इंडिया द्वारा 10-13 जनवरी को 22वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप -2024 गोवा में उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गरिमा जोशी ने उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखण्ड के लिए 3 पदक जीते।अल्मोड़ा की द्वाराहाट निवासी गरिमा ने 1 कांस्य पदक गोला फेंक में और 2 रजत पदक चक्का फेंक और भाला फेंक में जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।गरिमा पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं।
गरिमा अपना ट्रेनिंग स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में करती है। गरिमा ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कोच शैलेन्द्र सिंह , पिता पूरन चंद जोशी और स्काट हनी सिंह, सारकि और प्रेम कुमार का धन्यवाद किया है।