

Bageshwar News : बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, उत्साहपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं सहित युवाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने मतदान के दिन बागेश्वर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रवाईंखाल, कमेड़ी, बहुली, देवलचौरा व आरे मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता को परखा तथा मतदानकर्मियों को निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-
12 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
1-बागेश्वर-29.77
2-गरुड़-31.42
3-कपकोट-28.11
कुल-29.68
(स्रोत-कंट्रोल रूम)
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनके अनुभव जाने और मतदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक सेवाओं की व्यवस्था भी की गई है, ताकि सभी मतदाता सुविधा के साथ मतदान कर सकें। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन, तहसीलदार दिलिप सिंह मौजूद रहे।