अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को अल्मोड़ा जेल किया गया शिफ्ट,जेलर से की थी हाथापाई

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को हाल ही में चमोली के पुरसाड़ी कारागार से अल्मोड़ा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पहले पुलकित को पुरसाड़ी जेल में रखा गया था, जहां उसे कोटद्वार की अदालत में पेशी के लिए ले जाया जाता था।

20 जुलाई को पुरसाड़ी जेल में एक घटना घटी, जब पुलकित ने जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य के साथ हाथापाई की। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पुलकित जेल के नियमों का उल्लंघन करते हुए बैरक में सामान ले जाने लगा। जब जेलर ने उसे रोका, तो उसने आपा खोते हुए हाथापाई की।

जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य ने इस घटना की शिकायत चमोली कोतवाली में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलकित को अल्मोड़ा जेल में रखा गया है, जहां उसकी निगरानी और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

अंकिता हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली जनपद के पुरसाड़ी कारागार में रखा गया था। यहीं से पुलकित को पेशी पर कोटद्वार ले जाया जाता था। बीते जुलाई माह में भी कोर्ट में पेश करने के बाद पुलकित को पुरसाड़ी कारागार लाया जा रहा था। कारागार के बाहर तलाशी के दौरान उसने जेलर के साथ ही हाथापाई कर दी थी।

सम्बंधित खबरें