सितारगंज के ललित मोहन जोशी के नाम एक और ख़िताब

खिताब,

सितारगंज के ललित मोहन जोशी के नाम एक और ख़िताब

१४ नवंबर को विज्ञान धाम युकोस्ट देहरादून में आयोजित अवार्ड समारोह में “टीचर ऑफ़ द ईयर २०२५” के अवार्ड से उत्तराखंड वन विभाग के पूर्व मुखिया आई० एफ० जयराज जी एवं अध्यक्ष, उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद् डॉ देवेंद्र भसीन जी द्वारा नवाजा गया। इस अवार्ड समारोह का आयोजन अंतराष्ट्रीय देहरादून विज्ञानं एंड तकनीकी फेस्टिवल २०२५ के अंतर्गत दिव्या हिमगिरि संस्था, ओ0एन0जी0सी०, युकोस्ट जैसी शैक्ष्णिक एवं वैज्ञानिक स्तर की संस्थाओ द्वारा किया गया I इस अवार्ड समारोह के स्क्रीनिंग कमेटी में एन रविशंकर सेवानिवृत आई० ए० एस0 (अध्यक्ष 6th पे फाइनेंस कमीशन उत्तराखंड), डॉ० ए0 एस0 उनियाल (जॉइंट डायरेक्टर उच्च शिक्षा उत्तराखंड), प्रोफेसर ओ० पी० एस० नेगी पूर्व कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सहित तमाम संस्था से जुड़े हुए गणमान्य लोग थे I इस समारोह के आयोजन में पूर्व कुल १२८ आवेदन में से ४४ टीचर्स, डायरेक्टर्स, कुलपतियों के चयन किया गया था उन ४४ आवेदनों में ललित मोहन जोशी का भी चयन “टीचर ऑफ़ द ईयर २०२५” अवार्ड के लिए किया गया I इससे पूर्व में भी ललित मोहन जोशी ७ अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा भी ललित मोहन जोशी को नवाजा गया है I इस वर्ष २०२५ में ललित मोहन जोशी का ये दूसरा अवार्ड है I

सम्बंधित खबरें