अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका, ईडी की अर्जी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को समन जारी

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को दिल्ली की अदालत से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। उन्हें ईडी की अर्जी पर 17 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा गया है।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पांच बार समन के बाद मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी ने दिल्ली की अदालत का रुख किया था।

सम्बंधित खबरें