

Dehradun News: उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज 22 सितंबर को देहरादून में बड़े आंदोलन का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश भर के युवाओं से आने की अपील की गई थी. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आज देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू की है. इसके साथ ही बडे़ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. देहरादून शहर में धारा 163 घंटाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क, सचिवालय रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक और डीएवी कॉलेज रोड पर लागू रहेगी।
देहरादून में मजिस्ट्रेट ने लागू की धारा 163 BNS
राजधानी देहरादून के घंटाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क, सचिवालय रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड, राजपुर रोड, EC रोड, सहारनपुर रोड, परेड ग्राउंड , सर्वे चौक, DAV कॉलेज रोड क्षेत्र में प्रतिबंध रहेगा. इन सभी क्षेत्र के 500 मीटर पर कोई प्रदर्शन नहीं हो सकता. किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा, जुलूस प्रदर्शन या 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह के रूप में एकत्र होना पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि देहरादून में धरना-प्रदर्शन के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं, यातायात और वर्तमान में जिले में कई स्थानों पर आई आपदा की स्थिति को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू की है.
बेरोजगार संघ ने क्यों किया प्रदर्शन का ऐलान
आपको बता दें कि रविवार को बेरोजगार संघ ने प्रेस कॉफ्रेंस की थी. बेरोजगार संघ ने रविवार को हुए यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) पेपर के लिक होने के आरोप लगाया था. संघ की मांग है कि रविवार को होने वाला यूकेएसएसएससी का पेपर रद्द कर दिया जाए. इसके लिए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सीएम धामी और यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष से मुलाकात भी की थी, लेकिन पेपर रद्द नहीं हुआ. दरअसल, कल यूकेएसएसएससी का पेपर था. एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद बेरोजगार संघ ने दावा किया कि परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया. इसको लेकर कल काफी हंगामा भी हुआ. वहीं आज बेरोजगार संघ ने देहरादून में इसी मामले को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान किया.
रविवार को प्रदेश में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के मामले में पेपर के सोशल मीडिया में वायरल होने को लेकर देहरादून पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. सोशल मीडिया में पेपर को वायरल करने वालों की तलाश की जा रही है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि कल रविवार को पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
बेरोजगार संघ के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने के बाद महज 35 मिनट यानी 11:35 बजे उनके पास पूरा पेपर बाहर आ गया था. हलांकि उत्तराखंड: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों पर UKSSSC अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने कहा, “…यह किसी एक विशेष व्यक्ति की मदद करने के लिए प्रयास किया गया है…प्रश्न यह है कि जब वहां पर जैमर था. तो वो व्यक्ति(जिसने प्रश्नों की फोटो खीचीं) वहां(सेंटर पर) कैसे आया, यह एक महत्वपूर्ण पहलू है. जिसपर हम काम कर रहे हैं। हम मुख्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उसके बाद सभी चीजें साफ हो जाएंगी…जो भी इसमें शामिल होगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी…बड़े पैमाने पर पेपर लीक हो गया है. इसका कोई साक्ष्य नहीं है.