

देहरादून,13 जुलाई 2024— बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में के परिणाम में कड़ी टक्कर दिख रही है।
बद्रीनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह शुरूआत से बढ़त बनाये हुए हैं, 11 राउंड की मतगणना के बाद वह भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी से 3404 मतों से आगे चल रहे हैं। बद्रीनाथ में 15 राउंड में काउंटिग पूरी होनी है। अब तक के रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला 20690 व भाजपा के राजेन्द्र भंडारी को 17283 मत प्राप्त हुए हैं। दोनों प्रत्याशियों में सीधी टक्कर दिख रही है।
