नाबालिग की मौतमिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बोहाला (काफलीगैर) निवासी एक किशोर को शनिवार की रात परिजन जिला अस्पताल लाए थे। जिस पर डाॅ. भूपेंद्र घिल्डयाल ने नाबालिग का परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि अस्पताल लाने से पहले नाबालिग की मौत हो गई थी। मैमो में जहरीले पदार्थ का सेवन करने का उल्लेख है।इस घटना से परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। 16 साल का मृतक कक्षा 10 का छात्र बताया जा रहा है।