बागेश्वर:- कैबिनेट मंत्री डा,धन सिंह रावत ने 224.49लाख के चार लोक कार्यों का किया लोकार्पण

बागेश्वर। कौसानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 224.49 लाख के चार लोक कार्यों का लोकार्पणन किया । जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज सानीउड़ियार के मुख्य भवन का सुदृढ़ीकरण एवं चाहरदीवारी का निर्माण 43.39 लाख , राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य 61.50 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज बदियाकोट में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य 60.92 लाख व राजकीय इंटर कॉलेज लीती में आर्ट क्राफ्ट रूम, विज्ञान प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण कार्य 58.68 लाख शामिल हैं।

कैबिनेट मंत्री रावत ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा उच्च शिक्षा में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विभाग शीघ्र अपनी विभिन्न कार्य योजनाओं की मांग को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित करें । शीघ्र ही धन अवमुक्त कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुरूप संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, नवीन नमन, सुनील दोसाद,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी, डॉ देवेश चौहान, डॉ हरीश पोखरिया, सीएमएस डॉ वीके टम्टा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें