भीमताल: नौकुचियाताल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई। मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई 50 वर्षीय महिला लीला देवी पति स्व. नरोत्तम आर्य पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। उनके साथ गई दूसरी महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल सका। घटनास्थल से दराती, खून के धब्बे और बाल मिले हैं, जिससे तेंदुए के हमले की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि महिला को तेंदुआ नहीं बल्कि बाघ उठाकर ले गया हो सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी नौकुचियाताल, चनौती और सिलौटी में तीन बाघों को एक साथ देखा गया है। वन विभाग की टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।