भीमताल सलड़ी के समीप बुधवार दोपहर को रोडवेज बस गहरी खाई में गिर गयी सूचना के बाद मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम द्वारा घायलों को खाई से बाहर निकल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 25 घायल बताए जा रहे है। इस घटना ने बताया रहा है कि बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। तभी भीमताल सलड़ी के समीप बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी।वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई है।
स्थानीय लोग भी घायलों को खाई से बाहर निकालने में जुट हुए है।