व्हट्सएप का बड़ा एक्शन, बैन किए 66 लाख एकाउण्ट

नई दिल्ली। व्हट्सएप सुरक्षा को लेकर समय-समय एक्शन लेता रहता है। अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्हट्सएप ने भारत में 66 लाख एकाउण्ट बैन कर दिए हैं। इनमें से 12 लाख 55 हजार एकाउण्ट्स को ब्लॉक किया गया है।भारत सरकार के आईटी नियमों के तहत कंपनियों को हर महीने अपनी रिपोर्ट देनी होती है, जिसमें कंपनियां हर प्रकार का डेटा पेश करती हैं। इसी में व्हाट्सऐप की तरफ से दावा किया गया है कि उन्होंने कई अकाउंट्स पर एक्शन लिया है और उन्हें बैन करने का फैसला लिया। बताया गया कि उन्हें 13 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली थीं, लेकिन इसमें 31 शिकायतों पर ही कार्रवाई की गई है।बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप के 550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। इसमें व्हाट्सऐप को अगर किसी अकाउंट की शिकायत मिलती हैं तो उस पर कार्रवाई की जाती है। हालांकि ये अनिवार्य नहीं होता है कि व्हाट्सऐप अपनी कार्रवाई में अकाउंट्स को सिर्फ बैन ही करें। इसमें अकाउंट्स पर अलग-अलग एक्शन लिए जा सकते हैं। ऐसी ही कार्रवाई अप्रैल के महीने में की गई थी जब 71 लाख अकाउंट को बैन कर दिया गया था।

सम्बंधित खबरें