बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी सनसनीखेज निर्दयी कत्ल का खुलासा, इस वजह से हुई मासूम की हत्या

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा की सटीक रणनीति और पुलिस टीम के अथक प्रयास से सनसनीखेज निर्दयी कत्ल का खुलासा, मासूम हत्याकांड का गुनहगार सलाखों के पीछे

IG कुमाऊँ ने 5,000 व SSP NAINITAL ने 2,500 रुपये के पुरस्कार से किया पुरुस्कृत

दिनांक 04/08/2025 को वादी खूबकरन मौर्य पुत्र बिहारी लाल निवासी जिला बरेली, हाल निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार जनपद नैनीताल द्वारा अपने 10 वर्ष के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना काठगोदाम में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की विवेचना उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा द्वारा प्रारंभ की गई, जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ एवं बालक की तलाश की जा रही थी।

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासे हेतु अलग-अलग 03 सर्च टीम बनाई गई।

दिनांक 05/08/2025 को उक्त बालक का शव अभियुक्त मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर दबा हुआ मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से कटा हुआ तथा गायब था।

 

एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद, एसपी क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्रा, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली श्री प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे की सर्च टीम बालक के सिर और दाहिने हाथ की बरामदगी एवं अभियुक्तों की तलाश हेतु गठित की गईं।

खोज के दौरान टीमों द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया गया, साथ ही डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा एवं एफएसएल टीम की सहायता ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

चूंकि अभियुक्त शातिर किस्म का है, जो तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा।

आरोपी की मानसिक स्थिति में जटिलता एवं बार-बार गुमराह करने की प्रवृत्ति को देखते हुए, मामले में गहराई से पड़ताल हेतु मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ सहायता ली गई।

दिनांक 09/08/2025 को संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ की गई, जिसमें अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने बालक की हत्या कर शव को बाड़े में गड्डे के अंदर दबाया तथा सिर और दाहिना हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिए।

अभियुक्त की निशानदेही पर उसी गोठ से बालक की चप्पल, सिर एवं कटा हुआ दाहिना हाथ बरामद किया गया।

अभियुक्त निखिल जोशी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अपराध का प्रकार-

पुलिस टीम की गहन पूछताछ में अभियुक्त ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए बताया कि वह बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाया था। बच्चे द्वारा विरोध करने पर उसने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए मृतक का सिर और हाथ काट डाले। समय की कमी के चलते, शव को अपने ही घर में जल्दबाज़ी में दफना दिया गया।

गिरफ्तारी

निखिल जोशी पुत्र मोहन चन्द्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम, उम्र 38 वर्ष)

टीम पुरुस्कृत-

सफल अनावरण हेतु आई0जी0 कुमाऊँ ने पुलिस टीम को 5000/ व एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500/ रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है

👉 सर्च ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम

प्रभारी सर्च टीम प्रथम- श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी

1. श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी

2. श्री पंकज जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम

3. उ0नि0 अरुण सिंह राणा, थाना काठगोदाम

4. हे0कानि0 प्रताप गड़िया, थाना काठगोदाम

5. कानि0 कमल बिष्ट, थाना लालकुँआ

6. कानि0 अनिल कुमार, थाना काठगोदाम

7. कानि0 अनिल गिरी, थाना हल्द्वानी

8. कानि0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा, थाना लालकुँआ

प्रभारी सर्च टीम द्वितीय- श्री सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर

1. श्री दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुँआ

2. श्री सुशील कुमार, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा

3. उ0नि0 मनोज यादव, थाना बनभूलपुरा

4. उ0नि0 मनोज कुमार, थाना हल्द्वानी

5. कानि0 अशोक रावत, थाना काठगोदाम

6. कानि0 नवीन राणा, थाना हल्द्वानी

7. कानि0 प्रदीप सिंह, थाना हल्द्वानी

8. कानि0 शिवम कुमार, थाना बनभूलपुरा

प्रभारी सर्च टीम तृतीय- श्री प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली

 

1. श्री विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल

2. श्री दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी

3. उ0नि0 भुवन सिंह राणा, थाना हल्द्वानी

4. हे0कानि0 रामानन्द सागर, थाना बनभूलपुरा

5. कानि0 कारज सिंह, थाना काठगोदाम

6. कानि0 महबूब अली, थाना बनभूलपुरा

7. कानि0 ललित आगरी, थाना भीमताल

8. कानि0 भानू प्रताप, थाना काठगोदाम

 

सर्विलांस टीम-

1- प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़

2- उ0नि0 भूपेंद्र मेहता

3- उ0नि0 फिरोज आलम

4- हे0का0 इसरार

5- का0 सन्तोष बिष्ट

6- का0 अरुण राठौर

7- का0 भूपेन्द्र जेष्ठा

8- का0 अरविंद बिष्ट

9- का0 दिनेश नगरकोटी

10- का0 धीरेंद्र अधिकारी

11- का0 भानु प्रताप

 

फॉरेंसिक टीम हल्द्वानी-

 

1 उ0नि त्रिवेणी प्रसाद जोशी

2 कांस्टेबल निर्मल बिष्ट

3 कांस्टेबल चालक राजेंद्र दोसाद

एफएसएल टीम रुद्रपुर-

1- वैज्ञानिक अधिकारी कुमारी सोनी

2- फोटोग्राफर दीपक चौहान

लैब असिस्टेंट सीमा

3- कांस्टेबल बंशीधर जोशी

कांस्टेबल मनीष मेहरा

डॉग स्क्वाड-

डॉग हैंडलर HC दान सिंह

डॉग हैंडलर HC गोपाल सिंह

डॉग टाइगर

सम्बंधित खबरें