

उत्तराखण्ड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सामने आया बड़ा बाबल। कांग्रेस ने अपने 4 समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप भाजपा और पुलिस पर लगाया है।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नैनीताल में मतदान चल रहा है। संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने मीडिया को भी मतदान स्थल से कोसों दूर रखा है।
हाईकोर्ट ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को तलाशने के दिए निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को तलब किया। हाईकोट ने कहा कि 4.30 बजे तक उन सभी सदस्यों को पेश किया जाए जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया हैं। इसके साथ ही वोटिंग का टाइम भी बढ़ाया गया है। साथ ही हाईकोर्ट से 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।
जिसमें छह जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होना है। वहीं एक में हाईकोर्ट की रोक के चलते चुनाव घोषित नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग आज सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए मतदान कराएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली के तहत होगा, जिसमें सभी प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता पर वोट किया जाता है। शीर्ष प्राथमिकता वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाएगा। छह जिलों देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर मतदान होगा।