

नैनीताल पंचायत चुनाव:
ग्राम प्रधान उमा रेकवाल सुंदरपुर रैकवाल और किशनपुर रैकवाल तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद से जीते है।
पंचायत चुनाव।
ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से उमा नीरज ने 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।
लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी।
जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।
नया गांव कटान प्रधान पद पर गजेंद्र प्रसाद, लगभग 90 वोटो से खानवाल कटान: प्रधान पद पर पूनम जांगी जीत गई है।
आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान : गीता बुघानी
पंचायत चुनाव।
बसंतपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी गीता चुफाल जीती।
सीतापुर ग्राम से ग्राम प्रधान बनी सोनिया प्रीत जीती।
किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद से जीते है।
लखनमंडी से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी जीते।
जगतपुर गौलापार बीडीसी पद पर विक्रम बरगली जीते।
: पंचायत चुनाव
वही जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 1300 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।
जनपद चंपावत
: क्षेत्र पंचायत बसकुनी से राम सिंह विजयी कुल प्राप्त मत 248
लोहाघाट क्षेत्र पंचायत जाखजिंडी- 1 से प्रकाश सिंह विजयी, कुल प्राप्त मत 182
: ग्राम पंचायत ढोरजा से पवन विजयी कुल प्राप्त मत 197
क्षेत्र पंचायत टुनकाडे से बबीता देवी विजयी कुल प्राप्त मत 226
: कीमतोली क्षेत्र पंचायत में सौरभ चंद विजयी कुल प्राप्त मत 409
: ग्राम पंचायत नाकोट से रमेश राम विजयी प्राप्त मत 120
ग्राम पंचायत मोड़ा से दलीप सिंह विजयी 144 मत
ग्राम पंचायत छतोली से संजय सिंह विजयी प्राप्त मत 134
मंगोली से रमेश राम विजयी कुल प्राप्त मत 181
: क्षेत्र पंचायत रायकोट कुंवर से उमा कुंवर विजयी कुल प्राप्त मत 407
जनपद पिथौरागढ़