

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में रविवार को आयोजित होने वाले अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) का पेपर लीक हो गया है। बेरोजगार संघ ने ये दावा किया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा का पेपर समय से पहले ही लीक हो गया था। बेरोजगार संघ के मुताबिक परीक्षा के दौरान ही करीब 11:30 बजे उनके पास पेपर पहुंच गया था।
बेरोजगार संघ ने उठाए गंभीर सवाल
बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उसका मिलान किया गया तो पाया गया कि पूरा पेपर सेट पहले ही बाहर आ चुका था। इस खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रहे पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) से आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं।