बड़ी खबर: अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, ‘CISF-BSF में मिलेगा आरक्षण

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अग्निवीरों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।मिलेगा दस फीसदी आरक्षणमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। साथ ही उन्हें फिजिकल टेस्ट और आयु में भी छूट मिलेगी। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस फैसले का उद्देश्य अर्धसैनिक बल को मजबूत करना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक CISF के महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को कांस्टेबल के पदों पर 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। साथ ही उन्हें आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट मिलेगी। इसके अलावा पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ में 10 फीसदी रिजर्वेशन और उम्र में छूट मिलेगी।

केंद्र सरकार ने साल 2022 में किया था यह ऐलानरिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने साल 2022 में ही इस बाबत ऐलान कर दिया था। उस दौरान भी जब ‘अग्निवीर योजना’ का विरोध बढ़ा था तो गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि अर्ध सैनिक बलों की नियुक्ति में अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का वादा किया था।अग्निपथ योजनासरकार जून 2022 में अग्निपथ योजना लेकर आई थी। इसमें सेना, वायु सेना और जल सेना तीनों के लिए आई यह योजना के तहत भर्ती होती है। इसमें सैनिकों की चार साल के लिए भर्ती की जाती है, साथ ही अगले चार सालों के लिए उन्हें एक्सटेंशन भी मिल सकता है। जिसमें सर्विस पूरी होने पर 25 फीसदी अग्निवीरों को नियमित सेना में ले लिया जाएगा, जबकि बाकी 75 प्रतिशत को एक बड़ी राशि के साथ, स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा ताकि वे क्षमता के अनुसार नया काम खोज सकें।

सम्बंधित खबरें