

लालकुआं नगर स्थित आरा मशीन से एक बार फिर अवैध रूप से लकड़ी का कारोबार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर वन विभाग ने कार्यवाही कर लकड़ी से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर सीज किया है।प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी और उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देश पर चलाए गए वन अपराधों के नियंत्रण के दौरान किच्छा बरेली नेशनल हाईवे वन वैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या Uk 04 CB 8539 में वन उपज सागौन एवम् यूकेलिप्टिश प्रजाति के जड़ों का चिरान का अवैध अभिवहन पाया गया।
