बड़ी खबर-(उत्तराखंड) दो हाथी दांत (ivory tusks) के साथ एक वन्य जीव तस्कर की गिरफ्तारी

उत्तराखंड (खटीमा): कल दिनांक 06 मई 2025 को तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत खटीमा रेंज की एसओजी टीम द्वारा, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त कार्यवाही में, एक बड़ी वन्यजीव तस्करी को विफल करते हुए दो हाथी दांत (ivory tusks) बरामद किए गए। यह सफलता चकरपुर हाईवे के पास की गई गुप्त सूचना पर आधारित योजनाबद्ध छापेमारी के माध्यम से प्राप्त हुई।

 

प्राप्त सूचना के अनुसार एक व्यक्ति हाथी दांत बेचने की फिराक में था। इस पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग और STF की संयुक्त टीम ने संबंधित स्थल पर घेराबंदी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम उत्तम सिंह, पुत्र श्री मदन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट – नौगांवनाथ, खटीमा (उत्तराखंड) है।

 

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड की कार्यवाही की जा रही है, जिससे इस तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों/संगठनों की जानकारी प्राप्त की जा सके। मामले की विवेचना वन विभाग द्वारा गंभीरता से की जा रही है।

इस संयुक्त कार्यवाही में शामिल अधिकारीगण:

 

वन विभाग (तराई पूर्वी वन प्रभाग, खटीमा रेंज):

1. श्री नवीन रैकवाल – वन दरोगा

2. श्री डी. एस. अधिकारी – वन दरोगा

3. श्री निर्मल रावत – वन दरोगा

4. श्री भूपाल सिंह जीना – वन दरोगा

5. श्री दिनेश पंत – वन दरोगा

6. श्री सोनू – वन रक्षक

 

स्पेशल टास्क फोर्स (STF):

1. श्री विपिन जोशी – उप निरीक्षक

2. श्री विनोद जोशी – उप निरीक्षक

3. श्री किशोर कुमार

4. श्री मोहित जोशी

यह कार्रवाई वन्यजीवों की सुरक्षा और अवैध तस्करी के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियानों का एक हिस्सा है। तराई पूर्वी वन प्रभाग, उत्तराखंड वन विभाग की ओर से यह संदेश दिया गया है कि वन्यजीव तस्करी, विशेष रूप से हाथी दांत जैसे बहुमूल्य अंगों की तस्करी, किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें