

उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बरसात के चलते पर्वतीय क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त है सहायक प्रबन्धक / प्रभारी जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, पिथौरागढ़ ने बताया है कि काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889.00 मी0 से अधिक 889.50 मी0 पर पहुँचने के दृष्टिगत सावधानी सुरक्षा बरतने के सम्बन्ध में ।आज दिनांक 07.07.2024 को काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889.00 मी0 से अधिक 889.70 मी0 पर पहुँच गया है। अतिवृष्टि होने पर जलस्तर के और अधिक बढ़ने की प्रबल सम्भावना बनी हुयी है जिस हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखना अति आवश्यक है।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया है कि समय-समय पर दिये गये प्रदत्त निर्देशानुसार जलस्तर बढ़ने से काली नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में आवागमन न करने तथा खतरे के निकट स्थित परिवारों को ऊपरी सुरक्षित स्थलों पर जाने हेतू सूचना / चेतावनी प्रसारित की जाये ।सम्बन्धित पुलिस, थाने चौकियों / सैन्य – अर्द्धसैन्य बलों के कैम्पों / पोस्टों से जनसमुदाय एवं राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम प्रहरी, ग्राम स्तरीय कार्मिकों द्वारा जनसमुदाय को आवागमन में सावधानी, सुरक्षा एवं नियंत्रण बरतने तथा नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता रहे । जलस्तर के बढ़ने से यदि किसी आबादी / घरों को खतरे की सम्भावना होती है तो उन्हें सुरक्षित ऊपरी क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाये एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाये मुख्य अभियन्ता एन०एच०पी०सी०, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड धारचूला एवं आपदा नियंत्रण कक्ष धारचूला/पिथौरागढ़ द्वारा जलस्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने की प्रक्रिया को जलस्तर की प्रवृत्ति में नियंत्रित करने हेतु परस्पर सूचना समन्वयन किया जायेगा । उपरोक्त सूचना पुलिस, एस. एस. बी. एवं राजस्व विभाग द्वारा ग्राम स्तर तक प्रसारित की जाये । बढे हुये जलस्तर के दौरान सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात-निर्यात न किया जाये ।सिंचाई विभाग धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, पीपली, तालेश्वर, झूलाघाट, बगड़ीहाट आदि नदी तटीय स्थानों पर अपनी टीम तैनात कर सूचना समन्वयन करेंगे।स्थानीय थाना, चौकियां, एस. एस. बी. चौकियां सीमावर्ती नेपाल थाना, चौकियों के साथ सूचना समन्वयन करेंगे।228050, टोल फ्री 05964-1077अतः उपरोक्तानुसार जन – सुरक्षा की कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। (जनपद आपदा नियन्त्रण कक्ष 8449305857, 8218857220 05964-226326, ईमेल[email protected])
