

उत्तराखंड में धामी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने और आधारभूत सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महापुरुषों के नाम पर रखने की घोषणा की है. इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और क्षेत्रीय नायकों को पहचान भी मिलेगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों के स्कूलों को अब शहीद भगत सिंह रावत, पंडित सैराम, कुंवर सिंह रावत और माधो सिंह जंगपांगी जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से पहचाना जाएगा. यह पहल युवाओं में देशभक्ति और इतिहास के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देगी।
इसी के साथ, मुख्यमंत्री ने राज्य में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी है. विशेष रूप से पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु 62 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वच्छ जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।