

STF उत्तराखंड की बड़ी कार्रवाई
LOC (Look Out Circular) के तहत दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर साइबर ठग गिरोह के मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल को किया गया गिरफ्तार।
दिल्ली के अशोक विहार निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को STF उत्तराखंड ने इंटरस्टेट साइबर फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा फर्जी शेल कंपनियों के माध्यम से लगभग ₹750 करोड़ की संदिग्ध ट्रांजैक्शन की गई थी।
गिरोह का कार्यशैली:
• आरोपी द्वारा 35-40 शेल कंपनियाँ बनाई गईं, जिनमें से 13 उसके स्वयं के नाम पर और 28 उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थीं।
• इन कंपनियों में कई में चीनी नागरिक सह-निर्देशक हैं।
• फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक अकाउंट्स खोलकर अवैध लेन-देन किया गया।
यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत बड़ी ख़बर:सीएम धामी ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा को दिखाई हरी झंडी
• Hector Lendkaro Pvt. Ltd. के माध्यम से 15+ फर्जी लोन ऐप्स चलाए गए जिनमें Inst Loan, Maxi Loan, KK Cash, RupeeGo, Lendkar आदि शामिल हैं∴
इन नकली लोन ऐप्स के माध्यम से कम दस्तावेज़ों में लोन देने का लालच देकर यूजर्स से मोबाइल एक्सेस लिया जाता था। फिर उनकी गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और अन्य निजी जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। धमकियों के ज़रिए भारी ब्याज, जुर्माना और जुड़ी रकम वसूली जाती थी।
अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संबंध:
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चीन में सक्रिय साइबर ठग गिरोह से जुड़ा था। उसने चीनी नागरिकों के लिए शेल कंपनियाँ बनाईं जिनमें फर्जी बैंक अकाउंट्स खुलवाकर लेन-देन किया गया। आरोपी की विदेश यात्राएँ भी प्रकाश में आई हैं (चीन, हांगकांग, शंघाई, शेनज़ेन आदि)।
• 01 मोबाइल फोन
• पासपोर्ट
• भारतीय व थाईलैंड करेंसी
• डिजिटल कट, एप्पल वॉच, पावर बैंक, अंगूठियाँ
चीनी नागरिकों के नाम जिनकी जानकारी आरोपी ने साझा की:
• Difan Wang (उर्फ @Scott Wang)
• Zhenbo He (उर्फ @Leo)
• Miao Zhang (उर्फ @Cicero)
• Yongguang Kuang (उर्फ @Bolt)
• Wenxue Li (उर्फ @Force)
STF उत्तराखंड की सतर्कता:
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF उत्तराखंड श्री नवनीत सिंह ने किया।
मामले की जांच ADG लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेसन, डॉ. नीलेश आनंद भरने, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अंकुश मिश्रा, और निरीक्षक विकास भारद्वाज की टीम द्वारा की जा रही है।
STF ने पूर्व में गुड़गांव से गिरोह के एक अन्य मास्टरमाइंड अंकुर ढींगरा को भी गिरफ्तार किया था। 2023 में औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में गिरोह के कॉल सेंटर पर रेड डालकर सिंबॉक्स जब्त किया गया था।
🛑 STF की जनता से अपील:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है:
• नकली लोन ऐप्स, फर्जी निवेश साइट्स व सोशल मीडिया स्कैम से सतर्क रहें।
• किसी भी अनजान लिंक, ऑफर या ऐप पर भरोसा न करें।
• किसी भी प्रकार की ठगी की सूचना तुरंत 1930 या नजदीकी साइबर थाना में दें।
📝 विशेष सूचना:
यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ चल रहे STF उत्तराखंड के व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं।