ब्रेकिंग : महिला ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

नैनीताल। कार रोड बिंदुखत्ता की रहने वाली मीनाक्षी श्रीवास्तव, जो एक विधवा हैं, ने नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि उसे नौकरी पक्की कराने का लालच देकर बोरा ने उसका शारीरिक शोषण किया। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर 2021 को काठगोदाम के एक होटल में बुलाकर उनके साथ बलात्कार किया गया। इस घटना के बाद भी कई बार उन्हें डराया-धमकाया गया और चुप रहने के लिए मजबूर किया गया।

पीड़िता का आरोप है कि बोरा ने अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव डाला और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक, मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर कमल बेलवाल द्वारा उन्हें और उनके बच्चों को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

मीनाक्षी श्रीवास्तव ने पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Ad

सम्बंधित खबरें