उत्तराखंड में सहायक शिक्षक के पदों पर निकली बंपर भर्तियां ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आज सहायक शिक्षक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो उत्तराखंड में सहायक शिक्षक के पदों पर कार्य करना चाहते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 18 सितंबर को अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इन पर आवेदन कर सकते हैं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2025 है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अपने आवेदन में सुधार करने की अनुमति होगी।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को अन्य पात्रता मानदंड भी पूरा करना होगा।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष है। हालांकि, विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और उत्तराखंड के ओबीसी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की आयु छूट मिलेगी, जबकि विकलांगता वाले उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी।

सम्बंधित खबरें