

*सितारगंज:* सितारगंज के नए तहसील भवन का शनिवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा लोकार्पण किया। 407.53 लख रुपए की लागत से निर्माण हुए इस भवन परिसर में विभिन्न विभागों के कार्यालय मौजूद है। जिसमें एसडीएम कोर्ट, तहसील कोर्ट, खाद्य विभाग, राजस्व निरीक्षक समेत अन्य विभागों के कार्यालय बनाए गए हैं।
