देहरादून (हादसा) – IMA में स्विमिंग पूल में मिला कैडेट का शव

देहरादून (Dehradun News) में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA ) में एक कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। सैन्य प्रशिक्षण के दौरान से हादसा हुआ। बता दें कि 33 वर्षीय कैडेट कैडेट बालू एस का शव स्विमिंग पूल में पड़ा मिला। ये हादसा बुधवार शाम का है। स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए उनका सिलेक्शन हुआ था। जिसके बाद वो आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण ले रहे थे। ऐसे में स्वीमिंग प्रशिक्षण के दौरान पूल में डूबने से उनकी मौत हो गई।

 

 

IMA में कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत!

कैडेट बालू एस केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार कैडेट स्विमिंग पूल में बेहोश पड़े मिले। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अकादमी प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के लिए हुआ था सिलेक्शन

जांच में ये भी शामिल किया जा रहा है कि मौत का कारण लापरवाही है या फिर कुछ और। फिलहाल कैडेट का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी में देश-विदेश के कैडेटों को कठोर सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां पर करीब सालभर तक कैडेट कड़ी सैन्य प्रशिक्षण लेते हैं। मृत कैडेट स्पेशल कमीशंड आफिसर (SCO) से चयनित हुए थे।

बताते चलें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसी कैडेट की मौत हो गई हो। इससे पहली भी ऐसी घटनाएं हुए हैं। अगस्त 2017 में दो कैडेटों की 10 किलोमीटर दौड़ के दौरान मौत हो गई थी। तो वहीं साल 2019 में भी एक जेंटलमैट कैडेट की नेविगेशन ट्रेनिंग के दौरान गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई थी।

सम्बंधित खबरें