हल्द्वानी नगर निगम के अंतर्गत सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान शुरू

हल्द्वानी – जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम, लोनिवि, पेयजल निगम, एचपीसीएल, जल संस्थान और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी नगर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए विशेष योजना पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व नगर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और नालियों की सफाई एक विशेष अभियान के तहत कराई जाए। उन्होंने कहा कि चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान जिन स्थानों पर ध्वस्तीकरण कार्य पूरा हो चुका है, वहां डामरीकरण के कार्य शीघ्रता से किए जाएं।

उन्होंने मानसून के दौरान आपदा से प्रभावित सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए संबंधित विभाग को 2 दिन के भीतर नए मानकों के अनुसार प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा, ताकि आपदा निधि से धनराशि जारी की जा सके। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि जिन सड़कों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए खोदा गया है, उनकी अस्थाई मरम्मत 3 दिन में कराई जाए, ताकि जनता को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

वंदना ने सभी एजेंसियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि सड़कों में गिरा निर्माण सामग्री हटाकर पैच रिपेयरिंग के जरिए गड्ढामुक्त किया जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया कि 200 किलोमीटर सड़कों के सुधारीकरण के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए, ताकि 5 नवंबर से कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में यह भी बताया गया कि एचपीसीएल द्वारा 97 किलोमीटर में गैस लाइन बिछाए जाने का कार्य किया गया है, जिसके लिए नगर निगम को धनराशि उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तुषार सैनी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें।

अंत में, जिलाधिकारी ने लोनिवि से कहा कि जो भी सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हुई हैं, उन्हें शीघ्र ठीक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष अभियान के तहत गड्ढामुक्त सड़कों की निगरानी करने और निर्माण सामग्री को हटाकर सड़कों की सही स्थिति में लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्बंधित खबरें