

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून, सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत पर की गई।
शासन-प्रशासन का कहना है कि प्रदेश इन दिनों आपदा से जूझ रहा है। ऐसे मुश्किल वक्त में मुख्यमंत्री परिवर्तन जैसी निराधार खबरें न केवल राहत और बचाव कार्यों में बाधा डालती हैं, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करती हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” से सीएम बदलने संबंधी झूठी व भ्रामक पोस्ट शेयर की गई थीं। इसी आधार पर तीनों पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट या भ्रामक सूचनाओं को न फैलाएं। साथ ही सोशल मीडिया पेज और पोर्टल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अफवाह फैलाने या झूठी खबर पोस्ट करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।