देहरादून: राजपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी नवाब खान ने उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली और बागपत ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे लाखों रुपये की नकदी और जेवर लूट लिए। साथ ही, उसने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात नवाब खान से करीब एक साल पहले हुई थी। नवाब देहरादून में जैकेट का होलसेल का काम करता था। आरोपी ने पीड़िता को कई बार दिल्ली चलने के लिए दबाव बनाया और मना करने पर उसके बच्चों को अगवा करने की धमकी दी।
गत 20 जुलाई को नवाब पीड़िता को दिल्ली ले गया और फिर बागपत स्थित अपनी बहनों के घर ले गया। वहां पर नवाब और उसके परिवार वालों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके जेवर और नकदी लूट ली। पीड़िता ने किसी तरह अपने परिवार वालों को अपनी लोकेशन भेजी और 23 जुलाई को वह बागपत से अपने घर वापस आई।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नवाब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं।