ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर उड़ा ले गए कैश और सोना।

हल्द्वानी। पुलिस का टोटा होने से चोर मकान मालिक के घर में होने के बाद भी चोरी कर रहे हैं। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में चोर कमरे की ग्रिल काटकर 80 हजार कैश और लाखों के जेवर उड़ा ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरिपुर लालमणि निवासी पंकज पंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घर में वहए उनका दो बेटे और बहू रहती है। बहू गांव में एक ब्रेड फैक्टरी में काम करती है। कहा कि रात को वह और उनका बेटा दूसरे कमरे में सोए थे। बहू की नाइट शिफ्ट थी और उसका कमरा खुला था। कहा कि शिफ्ट खत्म करने के बाद जब बहू घर में पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। बाहर जाकर देखा तो ग्रिल कटी हुई थी। इसके बाद एक बच्चे को अंदर भेजा गया और दरवाजा खोला गया। कहा कि कमरे में रखे कमेटी के 80 हजार रुपयेए सोने के जेवर और प्रतिमाएं गायब थी। उधर सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें